scriptकर्नाटक में घटे कोरोना के नए मामले | new cases of corona decreased in karnataka | Patrika News

कर्नाटक में घटे कोरोना के नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Aug 02, 2021 07:54:03 pm

राज्य में 1,285 नए मरीज
बेंगलूरु में 290 नए संक्रमित
दक्षिण कन्नड़ में 219 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

swab_test_123.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के नए मामलों (covid-19 cases in karnataka) में कमी आई जब 1285 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 1383 रही। इसके साथ ही कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या में मामूली कमी आई। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 24021 रहे। बेंगलूरु में पांच सहित राज्य में कोरोना संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो गई।
राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.96 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 290 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां पांच संक्रमितों की मौत हो गई। बेंगलूरु शहरी जिले में सोमवार को 168 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
दक्षिण कन्नड़ जिले में ज्यादा मामले

बेंगलूरु के अलावा दक्षिण कन्नड़ जिले में लगातार कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में 410 नए संक्रमित थे वहीं सोमवार को यह संख्या 219 रही। उडुपी जिले में 135, मैसूरु जिले में 102, हासन में 91 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोडुगु जिले में सोमवार को 81 नए संक्रमित मिले हैं। चिकमगलूर में 36, शिवमोग्गा में 34 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सोमवार को राज्य में कुल 1,33,030 लोगों की कोरोना जांच की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो