scriptकर्नाटक में 11 हजार के पार पहुंचे कोरोना के नए मामले | New cases of corona reached beyond 11 thousand in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में 11 हजार के पार पहुंचे कोरोना के नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Apr 14, 2021 07:03:25 pm

बेंगलूरु में 8155 संक्रमित
राज्य में 38 मरीजों की मौत

covid_test_01.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक (karnataka) में बुधवार को कोविड-19 के नए मामले 11 हजार के पार पहुंच गए। बुधवार को नए मामलों की संख्या 11265 हो गई। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 38 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 23 की मौत बेंगलूरु में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 4364 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 85480 हो गई है। बुधवार तक राज्य में कोविड से कुल 13,046 मरीजों की मौत हुई है।
बेंगलूरु शहरी जिले में नए मामलों की संख्या 8155 रही। जबकि 2540 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में बुधवार को 23 मरीजों सहित अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4933 मरीजों की मौत हो चुकी है।
नए मामले कहां और कितने
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को बागलकोट में 68, बेल्लारी जिले में 159, बेलगावी जिले में 107 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 48, बीदर में 290, चामराजनगर जिले में 72, चिकबल्लापुर जिले में 44, चिकमगलूर में 42, चित्रदुर्गा जिले में 17, दक्षिण कन्नड जिले में 140, दावणगेरे में 34, धारवाड़ जिले में 127, गदग जिले में 25, हासन में 132, हावेरी जिले में 44, कलबुर्गी जिले में 376, कोडगू जिले में 23, कोलार जिले में 116, कोप्पल जिले में 37, मंड्या जिले में 85 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 356 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 356, रायचूर जिले में 65, रामनगर में 35, शिवमोग्गा में 92, तुमकूरु में 245, उडुपी जिले में 110, उत्तर कन्नड़ जिले में 41, विजयपुर में 122, यादगिरी में 58 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो