scriptकर्नाटक में दो हजार के करीब पहुंचे कोरोना के नए मामले | New cases of corona reached close to two thousand in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में दो हजार के करीब पहुंचे कोरोना के नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Jul 03, 2021 07:59:59 pm

2082 नए संक्रमित
7751 मरीजों ने दी कोरोना को मात
बेंगलूरु में 481 नए संक्रमित
राज्य में 86 लोगों की मौत

vaccination_05.jpg

बेंगलूरु में शनिवार को कोरोना के टीके के लिए लगी कतार।

बेंगलूरु. कर्नाटक (Karnataka) में शनिवार को कोरोना (Covid-19) के नए मामलों की संख्या दो हजार के पास पहुंच गई। कुल 2082 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में 7751 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जिसकी वजह से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 48116 रह गई। वहीं संक्रमण से 86 लोगों की मौत हो गई।
राज्य में पॉजिटिविटी दर 1.34 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 481 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां 10 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं शहर में 4484 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
कहां कितने नए मरीज

बागलकोट जिले में 5, बल्लारी जिले में 21, बेलगावी जिले में 91, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 55, बीदर जिले में 7, चामराजनगर जिले में 36, चिकबल्लापुर जिले में 21, चिकमगलूरु जिले में 79, चित्रदुर्ग जिले में 18, दक्षिण कन्नड़ जिले में 214, दावणगेरे जिले में 48, धारवाड़ जिले में 43, गदग जिले में 5, हासन जिले में 202, हावेरी जिले में 10, कलबुर्गी जिले में 20, कोडुगू जिले में 25, कोलार जिले में 47, कोप्पल जिले में 9, मंड्या जिले में 72 नए संक्रमित मिले हैं।
मैसूरु जिले में 227 नए संक्रमित

मैसूरु जिले में 227, शिवमोग्गा जिले में 108, तुमकूरु जिले में 89, उडुपी जिले में 102, उत्तर कन्नड़ जिले में 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो