बैंगलोर

कर्नाटक में कम हुए कोरोना के नए मामले,4267 नए संक्रमित

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में 1, 243 नए पॉजिटिव
राज्य में 5,298 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

बैंगलोरAug 10, 2020 / 09:19 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कर्नाटक में सोमवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में अपेक्षाकृत कमी दर्ज की गई। सोमवार को कुल 4,267 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 1, 243 नए मरीज बेंगलूरु में मिले हैं। सोमवार को राज्य में 5, 218 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना के 79,908 एक्टिव मामले हैं।
114 मरीजों की मौत
राज्य में सोमवार को कुल 114 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 36 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 32,985

बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 32, 985 हो गई। जिले में सोमवार को 2037 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1, 276 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 1243, मैसूरु जिले में 374 मरीज मिले हैं जबकि सोमवार को मैसूरु जिले में पांच लोगों की मौत हो गई।

बेल्लारी जिले में 253 नए संक्रमित मिले हैं जबकि सात मरीजों की सोमवार को मौत हो गई। दावणगेरे जिले में 225, कलबुर्गी में 196, रायचूरु जिले में 165, धारवाड़ में 157, बागलकोट जिले में 147, दक्षिण कन्नड़ जिले में 146, विजयपुर में 139, हासन जिले में 126, कोप्पल जिले में 110 नए संक्रमित मिले हैं। इसी तरह कोलार में 100, तुमकूरु जिले में 98, उडुपी में 90, रामनगर में 84 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को दावणगेरे जिले में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
बेंगलूरु में 324 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 324 मरीजों सहित राज्य में कुल 681 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 44, हासन में 40 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक में कम हुए कोरोना के नए मामले,4267 नए संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.