बैंगलोर

कर्नाटक में लगातार कम हो रहे कोरोना के नए मरीज

बुधवार को 4436 नए संक्रमित
6455 मरीजों ने दी कोरोना को मात
बेंगलूरु में 1008नए संक्रमित
राज्य में 123 लोगों की मौत

बैंगलोरJun 24, 2021 / 07:48 am

Santosh kumar Pandey

vaccination

बेंगलूरु. कर्नाटक में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। राज्य में बुधवार को 4436 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं राज्य में 6455 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 116450 हो गए। वहीं संक्रमण से 123 लोगों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिविटी दर 2.59 प्रतिशत रही।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 1008 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां 24 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं शहर में 1071 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
कहां कितने नए मरीज

बागलकोट जिले में 9, बल्लारी जिले में 42, बेलगावी जिले में 179, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 123, बीदर जिले में 1, चामराजनगर जिले में 89, चिकबल्लापुर जिले में 103, चिकमगलूरु जिले में 163, चित्रदुर्ग जिले में 57, दक्षिण कन्नड़ जिले में 538, दावणगेरे जिले में 119, धारवाड़ जिले में 90, गदग जिले में १5, हासन जिले में 301, हावेरी जिले में 24, कलबुर्गी जिले में 41, कोडुगू जिले में 152, कोलार जिले में ९2, कोप्पल जिले में 32, मंड्या जिले में १10 नए संक्रमित मिले हैं।
मैसूरु जिले में 499 नए संक्रमित

मैसूरु जिले में 499, शिवमोग्गा जिले में २१9, तुमकूरु जिले में 126, उडुपी जिले में 135, उत्तर कन्नड़ जिले में 104 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.