मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ राज्यों में अधिक मामले सामने आने के बाद केंद्र ने सभी राज्यों को संयम बनाए रखने का निर्देश दिया है। विशेषज्ञों ने भी पहले की तीन कोरोना लहरों के अनुभव का उपयोग करते हुए एहतियाती उपाय करने का सुझाव दिया है। पिछले 8-10 दिनों में केरल और महाराष्ट्र में मामले बढ़े हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ के.सुधाकर ने पहले ही इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। चूंकि प्रधानमंत्री देश भर में कोविड की स्थिति और आवश्यक कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे, इसलिए नए दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं। इसके अलावा वैज्ञानिक इस वायरस के नए रूपों का भी अध्ययन कर रहे हैं। उनके सुझावों के आधार पर बाद में एक नया प्रोटोकॉल जारी किया जाएगा। उन्होंने जनता से सतर्क रहने की अपील की।
60 संक्रमित, 63 स्वस्थ, शून्य मौत
बेंगलूरु. कोविड के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 60 नए मरीज मिले। अब तक संक्रमित कुल 39,46,934 लोगों में से 39,05,159 लोग संक्रमण से उबरे हैं। इनमें से 63 लोग रविवार को स्वस्थ हुए।
राज्य में उपचारधीन मरीजों की संख्या 1,676 है। आठ अप्रेल के बाद से राज्य में कोविड से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.72 फीसदी रही।
60 में से 57 नए मामले अकेले बेंगलूरु शहर से हैं। शहर में अब 1,606 एक्टिव मामले हैं। 17,82,9236 में से 17,64,367 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
चित्रदुर्ग, धारवाड़ और विजयपुर जिले में एक-एक नए मरीजों की पुष्टि हुई। शेष जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 1,590 रैपिड एंटीजन और 6,673 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 8,263 नए सैंपल जांचे।
12-14 आयु वर्ष के 640 सहित 7,208 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें से 5,814 लोगों ने प्रिकॉशन डोज ली।