scriptपिलिकुला पार्क में आए नए मेहमान, बड़ी रौनक | New guests come to Pilikula Park, great fun | Patrika News

पिलिकुला पार्क में आए नए मेहमान, बड़ी रौनक

locationबैंगलोरPublished: Aug 07, 2021 06:33:02 pm

बाघिन ने दिया तीन शावकों को जन्म

tiger1.jpg
बेंगलूरु. मेंगलूरु जिले में पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रानी ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इसके साथ ही पार्क में बाघों की संख्या बढक़र 13 हो गई है।

10 साल की रानी ने 2019 में पांच शावकों- रेवा, सुधा, जयराम, संजय और विजया को जन्म दिया था। सभी शावक अब बड़े हो गए हैं। रानी को कुछ साल पहले पिलिकुला से विनय नाम के एक नर बाघ के बदले बेंगलूरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क से लाया गया था।
पांच शावकों के लिए अलग बाड़े का निर्माण

पार्क में पांच शावकों के लिए अलग बाड़े का निर्माण किया गया है। अबू धाबी के रामदास कामत दंपत्ति ने 15 लाख रुपए की राशि का दान करके बाड़े का निर्माण करवाया है।
इसी तरह दुर्लभ और लुप्तप्राय ढोल ने हाल ही में सात चूजों को जन्म दिया। ढोल विशाखपट्टनम चिडिय़ाघर से लाए गए थे। पार्क के निदेशक ने कहा कि अब पिलिकुला में ढोलों की संख्या बढक़र 33 हो गई है।
इस बीच, रिया पक्षी के अंडे को कृत्रिम रूप से ऊष्मायन किया गया था और हाल ही में एक सफेद रंग का चूजा पैदा हुआ था।

पार्क के निदेशक ने कहा कि हालात सामान्य होने के बाद वनादलुर चिडिय़ाघर से एक सफेद बाघ को पिलिकुला पार्क लाया जाएगा। नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, सूरत के चिडिय़ाघर और हैदराबाद से पक्षियों और जानवरों के आदान-प्रदान के लिए बातचीत चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो