ग्रांड समिट में नए विचारों को मिलेगा मंच
निमंत्रण पत्रिका का विमोचन
बैंगलोर
Published: May 23, 2022 07:52:34 am
बेंगलूरु. 28 व 29 मई को पैलेस ग्राउंड के चाम्रवज्रा में होने वाले 2 दिवसीय जीतो ग्रांड समिट की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन चामराजपेट स्थित कार्यालय में किया गया। जीतो बेंगलूरु के महामंत्री महेश नाहर ने बताया कि पूर्व अध्यक्षों राजेंद्र गांधी, पारस भंडारी व श्रीपाल खिंवेसरा, एपेक्स जेएटीएफ उपाध्यक्ष प्रमोद भंडारी, केकेजी जोन अध्यक्ष नरेंद्रसिंह सामर, महामंत्री सुधीर गादिया, जीतो बेंगलूरु अध्यक्ष अशोक नागोरी, युवा अध्यक्ष अक्षय जैन, महामंत्री अंकित जैन तथा अनेकों सदस्यों की उपस्थिति में निमंत्रण पत्रिका का विमोचन हुआ।
इस अवसर पर एपेक्स उपाध्यक्ष पारस भंडारी ने कहा कि ग्रांड समिट की परिणति व्यापारिक फैलाव, आपसी संबंधों में जोड़ व नए विचारों के रूप में होगी। पूर्व अध्यक्ष व जीतो ग्रांड समिट के मुख्य प्रायोजक राजेंद्र गांधी ने कहा कि ग्रांड समिट का ट्रेड फेयर व्यावसायिक उन्नति का मंच प्रदान करेगा। यहां से बनने वाले सम्पर्कों से दूरगामी व्यापारिक लाभ की प्राप्ति होगी। पूर्व अध्यक्ष व एपेक्स श्रमण आरोग्यम उपाध्यक्ष श्रीपाल खिंवेसरा ने कहा कि समाज के लिए शिक्षा, सेवा व आर्थिक सुदृढ़ता का वैश्विक मंच जीतो की बेंंगलूरु इकाई द्वारा ग्रांड समिट के माध्यम से प्रदान किये जा रहे व्यापारिक प्रगाढ़ता एवं प्रेरक विचारों के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। केकेजी जोन अध्यक्ष नरेंद्रसिंह सामर ने शुभकामनाएं देते सम्पूर्ण जोन की भागीदारी की बात दोहराई।
जीतो अध्यक्ष अशोक नागोरी ने बताया कि निमंत्रण पत्रिका जीतो के भारत भर के सभी 67 चेप्टरो के अध्यक्ष-मंत्रियों, केकेजी जोन के सभी चेप्टरों, बेंगलूरु समाज के सभी अग्रणी संघ-संस्थानों, जीतो बेंगलूरु के सदस्यों तथा महिला व युवा विंग के सदस्यों को भेजा जा रहा है।
जीतो मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि पिजन के राजेंद्र गांधी के मुख्य प्रायोजन, जीतो कार्यकारिणी के भोजन प्रायोजन व वालमार्क के तेजराज गुलेच्छा, आदिश्वर के पारस भंडारी, अलुमिनियम पीपल के अशोक नागोरी, नेक्टर के महेश नाहर, इंट्रा लाइफ के राकेश पुनमिया, कूल कलर्स के प्रवीण बाफना तथा हेप्पिलो के विकास नाहर के सह प्रायोजन में आयोजित में आयोजित इस समिट में प्रायोजन की कड़ी को जोड़ते हुए पीटेक्स के प्रकाश सिंघवी व ओसवाल मिनरल्स के श्रीपाल खिंवेसरा ने सह प्रायोजक के रूप में अपनी स्वीकृति प्रदान की।

ग्रांड समिट में नए विचारों को मिलेगा मंच
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
