scriptकर्नाटक में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 6805 नए मामले | new record in Karnataka, 6805 new cases of Corona | Patrika News

कर्नाटक में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 6805 नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Aug 06, 2020 08:15:46 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में 2,544 नए कोरोना पॉजिटिव

vidhana_soudha_01.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना की रफ्तार में नया उछाल आया। राज्य में चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमितों के मामलों का नया रिकॉर्ड बना। राज्य में 6,805 नए लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 2,544 नए मरीज बेंगलूरु में मिले हैं। वहीं गुरुवार को राज्य में 5 602 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना के 75,068 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अभी तक 2,897मरीजों की मौत हो चुकी है।
93 मरीजों की मौत

राज्य में गुरुवार को कुल 93 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 15 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 32,314
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 32,314 हो गई। जिले में गुरुवार को 2972 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1,178 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां मिले कितने मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 2544, बेल्लारी जिले में 431, मैसूरु जिले में 361, शिवमोग्गा में 292, बेलगावी जिले में 229, उडुपी में 217, दावणगेरे में 197, धारवाड़ जिले में 212, कलबुर्गी में 196, रायचूर जिले में 181, दक्षिण कन्नड़ जिले में 173, बागलकोट में 168, तुमकुरू जिले में 160, हासन में 158, मंड्या में 134, कोप्पल जिले में 132 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बेंगलूरु में 324 मरीज आईसीयू में
बेंगलूरु शहरी जिले में 324 मरीजों सहित राज्य में कुल 671 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 40, हासन में 43 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो