script

नम्मा मेट्रो में यात्री संख्या का नया रिकॉर्ड

locationबैंगलोरPublished: Oct 22, 2018 08:30:19 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

पहली बार एक दिन में 4.5 लाख यात्रियों ने किया सफर

metro

नम्मा मेट्रो में यात्री संख्या का नया रिकॉर्ड

ट्रैफिक की परेशानी से बचने के लिए लोगों की पहली पसंद रही मेट्रो
अगले वर्ष तक सभी मेट्रो ट्रेनों में कोचों की संख्या छह होगी
बेंगलूरु. नम्मा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों का एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बना है। पिछले सप्ताह दशहरा और सप्ताहांत की लम्बी छुट्टियों के कारण मेट्रो में भारी भीड़ रही। इस दौरान 18 अक्टूबर को यात्रियों की संख्या 4.5 लाख तक पहुंच गई और अब तक की सर्वाधिक यात्री संख्या रही।
रिकॉर्ड यात्री संख्या के दौरान पर्पल लाइन (बैयप्पनहल्ली से मैसूरु रोड) पर 2.4 लाख मुसाफिरों ने सफर किया जबकि ग्रीन लाइन (नागसांन्द्रा से येलचनहल्ली) पर 2.1 लाख लोगों ने सफर किया। इसके पूर्व 11 सितम्बर को दोनों लाइनों पर सर्वाधिक 4.4 लाख यात्रियों ने सफर किया था। माना जाता है कि दशहरा और आयुध पूजा की खरीददारी करने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में मेट्रो से सफर किया क्योंकि सड़कों पर त्यौहारी भीड़ के कारण यातायात जाम की विकट समस्या थी। इसलिए ट्रैफिक की परेशानी से बचने के लिए लोगों की पहली पसंद मेट्रो रही और त्यौहारी भीड़ की वजह से मेट्रो ने यात्री संख्या का नया रिकॉर्ड कायम किया। हालांकि मौजूदा समय में मेट्रो में औसत दैनिक यात्री संख्या करीब 4 लाख है जबकि दैनिक राजस्व करीब 1 करोड़ रुपए आता है। बेंगलूरु मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) को उम्मीद है कि जब अगले वर्ष तक सभी मेट्रो ट्रेनों में कोचों की संख्या 3 से बढ़ाकर छह कर दी जाएगी, तब दैनिक यात्री संख्या का 5 लाख का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। फिलहाल तीन कोचों की वजह से मेट्रो में यात्री को भीड़ का सामना करना पड़ता है।

ट्रेंडिंग वीडियो