बैंगलोरPublished: Mar 29, 2023 09:25:39 am
Nikhil Kumar
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai ने मंगलवार को नव स्थापित नौ विश्वविद्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इनमें चामराजनगर, हासन, कोडुगू, हावेरी, कोप्पल, बागलकोट और बीदर सहित मंड्या और रायचूर के एकीकृत विश्वविद्यालय शामिल हैं। ये विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 की आकांक्षा के अनुसार एक जिला-एक विश्वविद्यालय की अवधारणा के तहत स्थापित किए गए हैं।