scriptNew universities will ensure golden future: CM | नए विवि स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करेंगे : सीएम | Patrika News

नए विवि स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करेंगे : सीएम

locationबैंगलोरPublished: Mar 29, 2023 09:25:39 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

  • Karnataka के युवाओं को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए Karnataka Institute of Technology पहल की गई है। आशा है कि ये कॉलेज अगले पांच वर्षों में आइआइटी स्तर प्राप्त कर लेंगे।

नए विवि स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करेंगे : सीएम
नए विवि स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करेंगे : सीएम

बेंगलूरु. मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai ने मंगलवार को नव स्थापित नौ विश्वविद्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इनमें चामराजनगर, हासन, कोडुगू, हावेरी, कोप्पल, बागलकोट और बीदर सहित मंड्या और रायचूर के एकीकृत विश्वविद्यालय शामिल हैं। ये विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 की आकांक्षा के अनुसार एक जिला-एक विश्वविद्यालय की अवधारणा के तहत स्थापित किए गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.