scriptबेंगलूरु हिंसा मामले में पूर्व महापौर को नोटिस | Notice to former mayor in Bangalore violence case | Patrika News

बेंगलूरु हिंसा मामले में पूर्व महापौर को नोटिस

locationबैंगलोरPublished: Sep 17, 2020 10:44:32 pm

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

violence_35.jpg
बेंगलूरु. पिछले महीने एक विवादित फेसबुक पोस्ट के बाद डीजे हल्ली व केजी हल्ली इलाकों में हुई हिंसा (Bengaluru violence)के मामले में केन्द्रीय अपराध शाखा ने पूर्व महापौर सम्पत राज (former Bengaluru mayor and Congress leader Sampath Raj) को समन भेजा है।
वार्ड संख्या 47 डीजे हल्ली के पार्षद हैं सम्पत राज

बता दें कि इस मामले में दूसरी बार उन्हें नोटिस जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया गया है। राज बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के वार्ड संख्या 47 डीजे हल्ली के पार्षद हैं।
बता दें कि उनसे 17 अगस्त को सीसीबी ने कई घंटों तक पूछताछ की थी और जांच के लिए उनका मोबाइल फोन जब्त किया गया था। वार्ड संख्या ७८, पुलकेशीनगर के पार्षद अब्दुल रकीब जाकिर को भी नोटिस जारी किया गया था।
एक अधिकारी के अनुसार राज के मोबाइल फोन में कुछ ऐसी जानकारी मिली है जिसके बारे में उनसे पूछताछ की जाएगी।

राज का भतीजा अरुण गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने राज के भतीजे अरुण को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने हिंसा के समय सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया(sdpi) के कुछ सदस्यों को कॉल किया था। वह इस समय न्यायिक हिरासत में है। संदेह है कि सम्पत ने अरुण का फोन लेकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के सदस्यों को कॉल किया होगा। बता दें कि इस मामले में अभी तक ४११ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो