अब टीपू सुल्तान के हत्यारों पर फिल्म बनाने को लेकर राजनीति
बैंगलोरPublished: Mar 19, 2023 07:53:37 pm
अश्वथ नारायण लिखेंगे इस विवादास्पद फिल्म की पटकथा, कुमारस्वामी ने कहा काल्पनिक बातों का नहीं करें महिमामंडन
बेंगलुरु. टीपू सुल्तान को लेकर राज्य में हमेशा से सियासत होती आई है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग अंदाज में गरमा रहा है। अब तक टीपू को हत्यारा और आततायी बता कर निशाना बनाया जाता था लेकिन अब इस बात को लेकर ि उठा हुआ है कि टीपू की हत्या का जिम्मेदार कौन है?