बैंगलोर

अब 31 दिसम्बर तक देने होंगे प्लेटफार्म के 50 रुपए

यशवंतपुर-दानापुर एक्सप्रेस अब 31 दिसम्बर तक

बैंगलोरNov 30, 2020 / 07:26 pm

Yogesh Sharma

Accurate information received before the journey in the train, updating the list of trains by updating IRCTC

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा कोरोना काल में स्टेशन के प्लेटफार्म को भीड़ भाड़ से मुक्त करने के लिए प्लेटफार्म शुल्क १० से बढ़ाकर ५० रुपए कर दिया था। इसकी अवधि ३० नवम्बर को पूरी होनी थी। रेलवे ने कोरोना की सक्रियता को देखते हुए प्लेटफार्म पर भीड़ भाड़ कम करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म शुल्क की बढ़ी दरें ५० रुपए ३१ दिसम्बर तक वसूलने का निर्णय किया है।
यह व्यवस्था केएसआर बेंगलूरु, बेंगलूरु छावनी, यशवंतपुर, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, तुमकुरु, होसूर, धर्मपुरी, केंगेरी, मंड्या, होंडुपुर, पेनुकोंडा, यलहंका, बाणसवाड़ी, कार्मेलाराम और व्हाइटफील्ड रेलवे स्टेशनों पर प्रभारी रहेगी।
यशवंतपुर-दानापुर एक्सप्रेस अब ३१ दिसम्बर तक
रेलवे ने ट्रेन संख्या 03209/03210 दानापुर-यशवंतपुर-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) की सेवाएं २८ दिसम्बर तक बढ़ाने का निर्णय किया है। पहले ये ट्रेन ३० नवम्बर तक ही परिचालित किए जाने की योजना थी। यशवंतपुर से पहली विस्तारित सेवा 03 दिसम्बर से शुरू होगी और अंतिम सेवा 31 दिसम्बर तक जारी रहेगी।
ट्रेन संख्या 06075/06076 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरु- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एसी डबल डेकर डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल को 04 दिसम्बर से संशोधित समय सारिणी से चलेगी। ट्रेन संख्या 06075 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरु एसी डबल डेकर एक्सप्रेस स्पेशल चेन्नई से 07.25 बजे प्रस्थान करगी और ०३.10 बजे के बजाय 13.20 बजे केएसआर बेंगलूरु पहुंचेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.