scriptNow traveling in government non-AC sleeper buses will also be pleasant | अब सरकारी नॉन एसी स्लीपर बसों में भी सुहाना होगा सफर | Patrika News

अब सरकारी नॉन एसी स्लीपर बसों में भी सुहाना होगा सफर

locationबैंगलोरPublished: Oct 08, 2023 04:57:14 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

मुख्यमंत्री ने दिखाई पल्लक्की बसों को हरी झंडी
40 गैर वातानुकूलित स्लीपर, 100 सरिगे बसें केएसआरटीसी के बेड़े में शामिल

अब सरकारी नॉन एसी स्लीपर बसों में भी सुहाना होगा सफर
अब सरकारी नॉन एसी स्लीपर बसों में भी सुहाना होगा सफर
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के बेड़े में शनिवार को 40 गैर वातानुकूलित स्लीपर और 100 सरिगे बसें शामिल हुई। केएसआरटीसी ने वर्ष 2011 में अपनी नॉन एसी स्लीपर बसें शुरू की थीं, लेकिन अब तक इन्हें अलग नाम नहीं दिया गया था। नई नॉन एसी स्लीपर बसों को पल्लक्की के रूप में ब्रांड किया गया है और इसकी टैगलाइन है- खुशी यात्रा कर रही है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त पल्लक्की बसों में अब लंबी दूरी का सफर भी सुहाना होगा।मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या, उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी, वन मंत्री ईश्वर खंड्रे, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के. एच. मुनियप्पा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव के. गोविंदराजू, केएसआरटीसी के चेयरमैन नागराज और प्रबंध निदेशक वी. अंबु कुमार ने शनिवार को विधानसौधा में पल्लकी श्रेणी की नई नॉन एसी स्लीपर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.