scriptकर्नाटक में रोज घट रही कोरोना मरीजों की संख्या | Number of corona patients decreasing daily in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में रोज घट रही कोरोना मरीजों की संख्या

locationबैंगलोरPublished: Oct 25, 2020 07:55:24 pm

Karnataka Coronavirus Cases Update
रविवार को 4439 नए संक्रमित
10106 मरीज हुए डिस्चार्ज
बेंगलूरु में भी कम हुए नए कोरोना पॉजिटिव

corona_update_6325022_835x547nnew.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोविड-19 के मरीजों की संख्या घटने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। रविवार को राज्य में 4439 नए संक्रमित पाए गए हैं। नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या रही। बेंगलूरु में 2468 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वहीं रविवार को राज्य में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 10106 रही। राज्य में रविवार को कुल 32 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 20 की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 10905 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 81050

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले रविवार को 81050 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 51672 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में रविवार को 6759 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 3734 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 2468, बागलकोट में 41, बेल्लारी जिले में 132, बेलगावी जिले में 46 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 234, बीदर में 7, चामराजनगर जिले में 22, चिकबल्लापुर जिले में 50, चिकमगलूर में 36, चित्रदुर्गा जिले में 99, दक्षिण कन्नड जिले में १३9, दावणगेरे में 72, धारवाड़ जिले में 65, गदग जिले में 22, हासन में 103, हावेरी जिले में 09, कलबुर्गी जिले में 62, कोडगू जिले में 35, कोलार जिले में 49, कोप्पल जिले में 52, मंड्या जिले में 86 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 140 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 173, रायचूर जिले में 30, रामनगर में 23 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शिवमोग्गा जिले में 32, तुमकूरु जिले में 141, उडुपी में 117, उत्तर कन्नड़ जिले में 46, विजयपुर जिले में 49, यादगिरी जिले में 32 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बेंगलूरु में 432 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 432 मरीजों सहित राज्य में कुल 939 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। बल्लारी जिले में 61, हासन में 44 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो