scriptकर्नाटक में हजार के पास सिमटी नए कोरोना संक्रमितों की संख्या | Number of new corona infected in Karnataka is near thousand | Patrika News

कर्नाटक में हजार के पास सिमटी नए कोरोना संक्रमितों की संख्या

locationबैंगलोरPublished: Jul 19, 2021 10:08:25 pm

सोमवार को 1291 नए संक्रमित
बेंगलूरु में 266 नए मरीज
40 संक्रमितों की मौत

central_college_16077.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक (karnataka)में अब कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या एक हजार के पास सिमटने लगी है। सोमवार को 1291 नए संक्रमितों के साथ ही कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 27527 रह गई। वहीं संक्रमण से 40 लोगों की मौत हो गई।
सोमवार को राज्य में 3015 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे। राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.94 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 266 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां छह संक्रमितों की मौत हो गई। बेंगलूरु में 1202 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
कहां कितने नए मरीज

बागलकोट जिले में 1, बल्लारी जिले में 3, बेलगावी जिले में 38, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 34, बीदर जिले में 1, चामराजनगर जिले में 27, चिकबल्लापुर जिले में 9, चिकमगलूरु जिले में 100, चित्रदुर्ग जिले में 14, दक्षिण कन्नड़ जिले में 126, दावणगेरे जिले में 8, धारवाड़ जिले में 13, गदग जिले में 1, हासन जिले में 125, हावेरी जिले में 1, कलबुर्गी जिले में 8, कोडुगू जिले में 60, कोलार जिले में 25, कोप्पल जिले में 0, मंड्या जिले में 42 नए संक्रमित मिले हैं।
मैसूरु जिले में 125 नए संक्रमित

मैसूरु जिले में 125, शिवमोग्गा जिले में 51, तुमकूरु जिले में 70, उडुपी जिले में 85, उत्तर कन्नड़ जिले में 38 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो