scriptकर्नाटक में शनिवार को पांच हजार से कम हुए नए संक्रमित | On Saturday, less than five thousand newly infected in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में शनिवार को पांच हजार से कम हुए नए संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: Oct 24, 2020 08:53:44 pm

Coronavirus in Karnataka
7153 मरीज हुए डिस्चार्ज
बेंगलूरु में भी कम हुए नए कोरोना पॉजिटिव

corona_new2.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक (karnataka) में शनिवार को भी कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) में भारी कमी आई। शनिवार को भी नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या रही। राज्य में शनिवार को कोविड-19 के नए मामले 4471 रहे। बेंगलूरु में 2251 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं शनिवार को राज्य में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 7153 रही। राज्य में शनिवार को कुल 52 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 26 की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 10873 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 86749

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 86749 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या 55983 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में शनिवार को 3005 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 3714 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 2251, बागलकोट में 57, बेल्लारी जिले में 129, बेलगावी जिले में 73 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 102, बीदर में 7, चामराजनगर जिले में 34, चिकबल्लापुर जिले में 78, चिकमगलूर में 85, चित्रदुर्गा जिले में 84, दक्षिण कन्नड जिले में १३६, दावणगेरे में 52, धारवाड़ जिले में 93, गदग जिले में 14, हासन में 136, हावेरी जिले में 30, कलबुर्गी जिले में 71, कोडगू जिले में 33, कोलार जिले में 45, कोप्पल जिले में 49, मंड्या जिले में 163 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 173 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 173, रायचूर जिले में 25, रामनगर में 22 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शिवमोग्गा जिले में 79, तुमकूरु जिले में 232, उडुपी में 41, उत्तर कन्नड़ जिले में 48, विजयपुर जिले में 62, यादगिरी जिले में 27 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बेंगलूरु में 431 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 431 मरीजों सहित राज्य में कुल 935 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 29, हासन में 44 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो