script

औने-पौने दाम : फिर भी नहीं मिल रहे रेत के खरीददार

locationबैंगलोरPublished: Aug 23, 2019 06:10:57 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

गोदाम में पड़ी रेत का मूल्य 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है। 53 हजार टन रेत को ग्राहकों का इंतजार…

औने-पौने दाम : फिर भी नहीं मिल रहे रेत के खरीददार

औने-पौने दाम : फिर भी नहीं मिल रहे रेत के खरीददार

बेंगलूरु. तीन वर्ष पहले तक राज्य में बजरी नीति नहीं होने से लगभग हर जिले में बजरी या रेत आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाती थी।

एक समय बजरी की सालाना मांग 35 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गई। मांग के अनुपात में आपूर्ति नहीं होने से निजी भवन निर्माण तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए बजरी के लाले पड़ गए और दाम आसमान छूने लगे।
इस स्थिति का फायदा उठाते हुए बजरी की कालाबाजारी चरमसीमा पर पहुंची।

इसके समाधान के लिए वर्ष 2016-17 में सिद्धरामय्या के नेतृत्ववाली सरकार ने मलेशिया से बजरी आयात करने का फैसला किया।

7 हजार करोड़ रुपए के कारोबार संबंधी पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। मलेशिया से आयातित बजरी जहाज से आंध्र प्रदेश के ‘कृष्णपट्टणम’ बंदरगाह तक लाई गई, वहां से मालगाड़ी से राज्य तक पहुंचाया गया।
मैसूरु सेल्स इंटरनेशनल लिमिटेड (एमएसआइएल) के माध्यम से इस बजरी को ‘मलेशिया सैंड’ के नाम से बेचने का निर्णय हुआ।

मलेशिया से 55 हजार टन बजरी का आयात की गई। 50-50 किलो के बैग में पैक कर एमएसआइएल की ओर से 3500 से 4000 रुपए प्रति टन के हिसाब से बिक्री की जा रही थी।
वर्ष 2016-17 में बाजार में बजरी की किल्लत के चलते शुरुआत में लगभग दो हजार टन बजरी बिकी।

रेत में नमक का अनुपात अधिक
इसकी बिक्री कम होने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि इसमें नमक का अनुपात अधिक है। भवन निर्माण क्षेत्र में यह बात प्रचलित की गई कि कॉलम्स तथा रूफिंग में लगने वाली छड़ों को बजरी में मौजूद नमक नुकसान पहुंचाता है।
यही वजह है कि ठेकेदार और व्यक्तिगत खरीदारों ने इस बजरी से दूरी बना ली। अब आयातित बजरी के बिक्री नहीं के बराबर है।

लगभग 53 हजार टन बजरी एमएसआइएल के रामनगर, मेंगलूरु तथा मैसूरु के गोदामों में पड़ी है।
गोदाम में पड़ी बजरी का मूल्य 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है। बजरी का क्या किया जाए, इस बात को लेकर एमएसआइएल प्रबंधन पसोपेश में है।

ट्रेंडिंग वीडियो