एक दिन एक जीवन को बदल सकता है-साध्वी भव्यगुणाश्री
धर्मसभा का आयोजन
बैंगलोर
Updated: June 14, 2022 07:42:45 am
बेंगलूरु. मोहनखेड़ा अपार्टमेंट वीवी पुरम में विराजित साध्वी भव्यगुणाश्री व साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि एक पल एक दिन को बदल सकता है, एक दिन एक जीवन को बदल सकता है, और एक जीवन इस दुनिया को बदल सकता है। जो व्यक्ति अपने जीवन को समझदारी से जीता है उसे मृत्यु से भी डर नहीं लगता। साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि लोग आपके रास्ते में गड्ढे करें, तो परेशान मत होना। क्योंकि यह वही लोग हैं, जो आपको छलांग लगाना सिखाएंगे। नम्रता से बात करना, हर एक का आदर करना, क्षमा करना और माफी मांग लेना, ये गुण जिसके पास हैं, वह सदैव सबके करीब और सबके लिए खास हंै। साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि जिस दिन आपको लगे कि पूरी दुनिया आपके खिलाफ खडी है तो उस समय दुनिया की तरफ पीठ घुमाओ और एक सेल्फी निकालो, पूरी दुनिया आपके साथ होगी हमेशा पॉजीटिव सोचें। आपकी वाणी व विचार का नियंत्रण आपके हाथ में है,आप उनका जैसा प्रयोग करते हैं वैसा ही फल रिजल्ट आपको मिलता है। सभी अनुभवों का स्वागत कीजिए,पता नहीं कौन सा अनुभव आपकी जिंदगी बदल दे। परमात्मा से प्रार्थना किजिए कि हे परमात्मा,अगर आप का कुछ तोडऩे का मन करे, तो मेरा गुरूर तोड़ देना। अगर आपका कुछ जलाने का मन करे, तो मेरा क्रोध जला देना। अगर आप का कुछ बुझाने का मन करे, तो मेरी घृणा बुझा देना। अगर आप का मारने का मन करे, तो मेरी इच्छा को मार देना। अगर आपका प्यार करने का मन करे तो मेरी ओर देख लेना। मैं शब्द, तुम अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ। वसंतराज भंसाली ने बताया कि साध्वी ने कुंदनमल, राकेश रामाणी के घर पगलिए किए। साध्वी बुधवार सुबह महावीर जिनालय चामराजपेट के लिए विहार करेंगी।

एक दिन एक जीवन को बदल सकता है-साध्वी भव्यगुणाश्री
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
