scriptदो सौ परिवारों को दिया एक माह का राशन | One month's ration given to two hundred families | Patrika News

दो सौ परिवारों को दिया एक माह का राशन

locationबैंगलोरPublished: Apr 02, 2020 06:01:08 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

जीतो का कोविड-19 मिशन

दो सौ परिवारों को दिया एक माह का राशन

दो सौ परिवारों को दिया एक माह का राशन

बेंगलूरु. कोविड-१९ के चलते लॉकडाउन का दंश झेल रहे साधर्मिक दो सौ परिवारों को जीतो की ओर से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जीतो बंगलोर चैप्टर चेयरमैन श्रीपाल खिंवसरा और महामंत्री दिनेश बोहरा के सान्निध्य तथा राजेश मूथा और अशोक करबावाला के संयोजन में जीतो कार्यालय चामराजपेट पेट, राजाजी नगर व जयनगर में 200 परिवार को एक महीने का राशन का किट भेंट किया गया। जीतो के सहमंत्री सज्जन राज मेहता ने बताया कि समाज का यह कर्तव्य है कि अपने समाज की जरूरत का ख्याल रखे और जैन समाज के किसी भी परिवार को खाद्यान्न की किल्लत ना हो, इसके लिए जीतो ने यह बीड़ा उठाया हैं। बुधवार को श्रीपाल खिंवसरा, प्रकाश भोजाणी,उत्तम रातडिय़ा,पदम रातडिय़ा के ्प्रयासों से इस कार्य की शुरुआत हुई। कार्य को सुगमता से सम्पादित करने में अहम भूमिका जीतो कार्यालय के विक्रम जैन, नरेंद्र जैन और दीपक जैन की रही।
कोरोना से मुक्ति के लिए हवन
मैसूरु. देवराज मोहल्ला स्थित प्रीमियर अपार्मेन्ट में कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए रामनवमी के उपलक्ष में चंडी हवन ज्योतिष नागराज के सान्निध्य में किया गया। इस अवसर पर देवराज यातायात पुलिस निरीक्षक एन.मुनियप्पा, दफेदार लिंगराजू, समाजसेवी कांतिलाल पटवारी, मुकेश मेहता, निलेश भंडारी, शांतिलाल खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो