scriptकोविड के एक और मरीज में मिला नया स्ट्रेन, 14 हुई संख्या | one more UK returnee tested positive for new corona strain | Patrika News

कोविड के एक और मरीज में मिला नया स्ट्रेन, 14 हुई संख्या

locationबैंगलोरPublished: Jan 14, 2021 09:24:03 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

प्रदेश में रिकवरी दर 97.75 फीसदी पहुंच गई है। बेंगलूरु में भी 97.48 फीसदी संक्रमितों ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती है।

कोविड के एक और मरीज में मिला नया स्ट्रेन, 14 हुई संख्या

बेंगलूरु. यूनाटेड किंगडम (यूके) से कर्नाटक लौटा एक और यात्री कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित निकला है। राष्ट्रीय मानसिक आरोग्य व स्नायु विज्ञान संस्थान (NIMHANS – निम्हांस) ने जेनेटिक सीक्वेंसिंग यानी आनुवांशिक अनुक्रमण जांच रिपोर्ट में गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

इसके साथ ही नए स्टे्रेन के कुल 14 मरीज मिल चुके हैं। इनमें यूके से लौटे लोगों सहित इनके प्राइमरी कॉन्टैक्ट भी हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के गुरुवार तक के आंकड़ों के अनुसार यूके से लौटे कुल 46 यात्री और इनके 26 कॉन्टैक्ट्स आरटी-पीसीआर जांच में कोविड पॉजिटिव निकले हैं। इनमें से 14 लोग नए स्ट्रेन के लिए पॉजिटिव निकले।

कर्नाटक में 24 घंटे में 408 संक्रमित, 534 डिस्चार्ज, तीन मौतें

वहीं राज्य में गुरुवार को कोविड के 408 नए मामले सामने आए हैं। 534 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। राज्य में अब तक संक्रमित 9,29,960 लोगों में से 9,09,058 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोविड के 8,728 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 187 मरीज आइसीयू में उपचाराधीन हैं। कोविड से कुल 12,155 मरीजों की मौत हुई हैं। इनमें से तीन मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई। तीनों मृतक बेंगलूरु शहरी जिले से हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 1,623 रैपिड एंटीजन और 1,04,632 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,16255 नए सैंपल जांचे।

34 फीसदी नए मामले बेंगलूरु से

408 नए मरीजों में से 141 यानी 34.55 फीसदी मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। यहां अब तक संक्रमित 3,93,814 मरीजों में से 3,83,897 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बेंगलूरु में कोविड से कुल 4,355 मरीजों की मौत हुई है। 5,561 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रदेश में रिकवरी दर 97.75 फीसदी पहुंच गई है। बेंगलूरु में भी 97.48 फीसदी संक्रमितों ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो