scriptएक ट्रेन पूरी तरह, छह ट्रेन आंशिक निरस्त | One train complete, six trains partially canceled, | Patrika News

एक ट्रेन पूरी तरह, छह ट्रेन आंशिक निरस्त

locationबैंगलोरPublished: Dec 11, 2019 06:09:36 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

15 को यशवंतपुर बाइपास पर होना है तकनीकी कार्य

west central railway

west central railway

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु रेल मंडल के यशवंतपुर बाइपास पर 15 दिसम्बर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रेलवे संबंधित अनेक कार्य किए जाने के कारण एक ट्रेन को पूरी तरह तथा छह ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया है। वहीं पांच ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 56222/56225 तुमकुरु- केएसआर बेंगलूरु-तुमकुरु पैसेंजर 15 दिसम्बर को दोनों ओर से रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 56277/56278 चिक्कमंगलूर-यशवंतपुर-चिक्कमंगलूर पैसेंजर 15 दिसम्बर को शुरू होने वाली यात्रा दोडबेले- यशवंतपुर-दोडबेले के बीच, ट्रेन संख्या 16023/16024 मैसूरु-यलहंका-मैसूरु एक्सप्रेस केंगेरी- यलहंका-केंगेरी के बीच, ट्रेन संख्या 56216/56215 मैसूरु-यशवंतपुर-मैसूरु पैसेंजर 15.12.2019 को शुरू होने वाली यात्रा चिक्कबाणवार-यशवंतपुर- चिक्कबाणवार के बीच, ट्रेन संख्या 56242/56241 यशवंतपुर-सेलम- यशवंतपुर पैसेंजर, यशवंतपुर-बाणसवाड़ी-यशवंतपुर के बीच, ट्रेन संख्या 17603 काचीगुडा-यशवंतपुर एक्सप्रेस यलहंका-यशवंतपुर के बीच, ट्रेन संख्या 17604 यशवंतपुर-काचीगुडा एक्सप्रेस यशवंतपुर-येलहंका के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 15 दिसम्बर को ये ट्रेन येलहंका से रवाना होगी।
ये ट्रेन चलेंगी देरी से
15 दिसम्बर को ट्रेन संख्या 12089 यशवंतपुर-शिवमोग्गा टाउन एक्सप्रेस यशवंतपुर से 30 मिनट, ट्रेन संख्या 06541 यशवंतपुर-विजयापुर एक्सप्रेस यशवंतपुर से 45 मिनट, ट्रेन संख्या 66523 केएसआर बेंगलूरु-हिन्दूपुर पैसेंजर केएसआर बेंगलूरु 30 मिनट, ट्रेन संख्या 56226 तुमकुरु-केएसआर बेंगलूरु पैसेंजर तुमकुरु से 30 मिनट एवं ट्रेन संख्या 56223 केएसआर बेंगलूरु-अरसीकेरे पैसेंजर, केएसआर बेंगलूरु से अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
इन ट्रेन को किया जाएगा रेगुलेट
15 दिसम्बर को ही ट्रेन संख्या 17325 बेलागवी-अशोकपुरम एक्सप्रेस को तुमकुरु-केएसआर बेंगलूरु के बीच 45 मिनट, ट्रेन संख्या 12540 लखनऊ- यशवंतपुर एक्सप्रेस को जोलारपेट्ट-यशवंतपुर के बीच 75 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
इनका बदला मार्ग
15 दिसम्बर को ट्रेन नंबर 16534 केएसआर बेंगलूरु-जोधपुर एक्सप्रेस यशवंतपुर, लोट्टेगुल्लाहली के बजाय बेंगलूरु छावनी, चन्नसंद्रा, यलहंका होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 17307 मैसूरु-बागलकोट एक्सप्रेस को यशवंतपुर, लोट्टेगुल्लाहली, यलहंका के बजाय बेंगलूरु छावनी, चन्नसंद्रा, यलहंका के रास्ते चलाया जाएगा।
ट्रेन का शॉर्ट टर्मिनेशन
मेंगलूरु जंक्शन यार्ड में रेलवे संबंधी तकनीकी कार्य किए जाने के कारण ट्रेन संख्या 16575 यशवंतपुर-मेंगलूरु जंक्शन एक्सप्रेस 15, 17 और 24 दिसम्बर कोद बंट्वाल स्टेशन पर ही समाप्त होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो