मालवाहक टेम्पो पलटने से एक महिला की मौत, 32 घायल
बैंगलोरPublished: Sep 17, 2023 06:24:32 pm
- बशवण पहाड़ी में स्थित बिशुल मारम्मा देवी मंदिर महोत्सव में भाग लेकर वापस लौट रहे थे


मालवाहक टेम्पो पलटने से एक महिला की मौत, 32 घायल
मलवल्ली तहसील में मंदिर महोत्सव में भाग लेकर लौट रहे श्रध्दालुओं का माल वाहक टेम्पो पलटने से टेम्पो में सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि 32 लोग घायल हो गए। हलगुर थाना पुलिस के अनुसार मलवल्ली तहसील के अलग-अलग गांवों के निवासी मंगलवार शाम को बशवण पहाड़ी में स्थित बिशुल मारम्मा देवी मंदिर महोत्सव में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। पहाड़ी से नीचे उतरते समय मोड में टेम्पो चालक के नियंत्रण खोने पर टेम्पो पलट गया। घायलों को लोगों की मदद से मलवल्ली सरकारी अस्पताल व गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हलगुर थाना प्रभारी महेन्द्र ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। हादसे में गंभीर घायल समगणहल्ली गांव निवासी मंगलाम्मा (50) की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।