आठ ट्रेनों की परिचालन समयावधि बढ़ाई
दो ट्रेनों के समय में परिवर्तन

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने आठ ट्रेनों की समयावधि ३१ दिसम्बर से बढ़ाकर ३१ जनवरी करने का निर्णय किया है। साथ ही दो ट्रेनों के समय में भी आंशिक परिवर्तन किया है।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 06316 कोचुवेली-मैसूरु डेली महोत्सव एक्सप्रेस स्पेशल को ३१ जनवरी २०२१ तक बढ़ाया गया है। पहले ये ट्रेन 31.12.2020 तक चलाने का निर्णय किया गया था। वहीं ट्रेन संख्या 06315 मैसूरु-कोचुवेली डेली महोत्सव एक्सप्रेस स्पेशल को 01 फरवरी 2021 तक बढ़ाया गया है। पहले ये ट्रेन 01 जनवरी 2021 तक चलाने का निर्णय किया गया था।
ट्रेन संख्या 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक महोत्सव एक्सप्रेस स्पेशल को 30 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। पहले ये ट्रेन पहले 29 दिसम्बर 2020 तक चलाने का निर्णय किया गया था। ट्रेन संख्या 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक महोत्सव एक्सप्रेस स्पेशल को 01 अप्रेल 2021 तक बढ़ाया गया है। पहले ये ट्रेन 31 दिसम्बर 2020 तक चलाने का निर्णय किया गया था। ट्रेन संख्या 02835 हटिया - यशवंतपुर साप्ताहिक महोत्सव एक्सप्रेस स्पेशल को 23 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। पहले ये ट्रेन २९ दिसम्बर २०२० तक चलाने का निर्णय किया था। ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर-हटिया साप्ताहिक महोत्सव एक्सप्रेस स्पेशल को 25 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। पहले ये ट्रेन 01 जनवरी 2021 तक चलाने का निर्णय किया गया था। यह ट्रेन १४ जनवरी से २५ मार्च तक परिवर्तित समय से चलेगी। ट्रेन संख्या 02889 टाटा-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल को 26 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। पहले इस ट्रेन को 01 जनवरी 2021 तक चलाने का निर्णय किया गया था। 08 जनवरी से २६ मार्च तक ये ट्रेन परिवर्तित समय सारिणी से चलेगी। ट्रेन संख्या 02890 यशवंतपुर-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल को 29 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। पहले ये ट्रेन 04 जनवरी 2021 तक चलाई जानी थी। यह ट्रेन ११ जनवरी से २९ मार्च तक परिवर्तित समय सारिणी से चलेगी।
दो गाडिय़ों का समय बदला
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर साप्ताहिक महोत्सव सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 18:25 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी और 12 जनवरी से 23 मार्च प्रत्येक गुरुवार को 03:45 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर -हटिया साप्ताहिक महोत्सव सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल यशवंतपुर से प्रत्येक गुरुवार को 08:30 बजे प्रस्थान करेगी और प्रत्येक शुक्रवार को 17:40 बजे हटिया पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02889 टाटा-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस टाटा से प्रत्येक शुक्रवार को 18:35 बजे प्रस्थान करेगी और प्रत्येक रविवार को 03:45 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज