scriptथाने में आरोपी को नचाने वाले एसआई के खिलाफ जांच के आदेश | Order for investigation against SI, who accused the accused in the pol | Patrika News

थाने में आरोपी को नचाने वाले एसआई के खिलाफ जांच के आदेश

locationबैंगलोरPublished: Nov 18, 2018 07:25:30 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

उसने लोगों को जूते और लाठी से मारा और जातिसूचक शब्द कहे।

crime

थाने में आरोपी को नचाने वाले एसआई के खिलाफ जांच के आदेश

कोलार. केजीएफ के जिला पुलिस अधीक्षक बीएस लोकेश कुमार ने बेतमंगल पुलिस थाने के उप निरीक्षक होन्ने गौड़ा के दो लोगों को जूते मारने और नचा कर उत्पीडऩ के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने शनिवार को कहा कि होन्नेगौड़ा रामसमुद्रम गांव में गत सप्ताह हुए एक झगड़े के मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया। उसने लोगों को जूते और लाठी से मारा और जातिसूचक शब्द कहे।
फिर आरोपियों को जबर्दस्ती नाचने को कहा। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांंच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक को आदेश दिया है। रिपोर्ट मिलने पर होन्नेगौड़ा के खिलाफ कार्रवाई होगी।

प्रियांक खरगे को नाराजगी
बेंगलूरु. राज्य लोक सेवा आयोग की मौजूदा नियमावली के कारण सीधी भर्तियों के मेरिट कोटे में अजा-जजा प्रत्याशियों को लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए इस नियमावली को तुरंत बदलना चाहिए।
समाज कल्याण मंत्री प्रियांक खरगे ने यह मांग की है। मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी को लिखे चार पन्ने के पत्र में खरगे ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर अजा-जजा प्रत्याशियों को न्याय दिलाना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो