scriptकिन्नर पर लाठी चलाने वाली महिला एसआई के खिलाफ जांच के आदेश | Order for investigation against SI, woman who used sticks on kinnar | Patrika News

किन्नर पर लाठी चलाने वाली महिला एसआई के खिलाफ जांच के आदेश

locationबैंगलोरPublished: May 12, 2021 01:35:44 pm

किलारीपेट का मामला

police_1.jpg

up police

कोलार. जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिक रेड्डी ने एक किन्नर को लाठी मार कर गंभीर रूप से घायल करने वाली महिला पुलिस उप निरीक्षक वेदावती के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

किलारीपेट निवासी किन्नर अश्विनी राजन दवा खरीदने मेडिकल स्टोर जा रही थी। अम्मावारपेट सर्कल के पास तैनात गलपेट पुलिस थाने की एसआई वेदावती ने उसे रोका और घर से बाहर आने का कारण पूछा।
जवाब देने के बावजूद वेदावती ने अश्विनी के बाल खींच कर लाठी से जम कर पीटा। वेदावती उसे बालों से खींच कर पुलिस जीप तक ले गई। जीप से लाठी निकाल कर उसे फिर पीटा। दर्द से कराहते हुए अश्विनी ने जोरदार हंगामा मचाया।
हंगामा देख कर वहां कई पुलिसकर्मी और नागरिक एकत्रित हो गए। तब वेदावती ने डर कर अश्विनी को छोड़ दिया। कई नागरिकों ने इस घटना को अपने मोबाइलों पर रिकार्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक कार्तिक रेड्डी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक को जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। अश्विनी के गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो