scriptयहां तो बाघ को ही नोच खा गए अन्य जानवर | other animals eat tiger | Patrika News
बैंगलोर

यहां तो बाघ को ही नोच खा गए अन्य जानवर

बाघ के आंत के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। बाघ की मौत के वास्तविक कारणों का पता विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

बैंगलोरDec 11, 2019 / 08:07 pm

Nikhil Kumar

यहां तो बाघ को ही नोच खा गए अन्य जानवर

यहां तो बाघ को ही नोच खा गए अन्य जानवर

– आपसी लड़ाई में मौत की आशंका

मैसूरु.

बंडीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) के एन. बेगुर वन रेंज स्थित हाथी प्रूफ खाई में एक सात वर्षीय बाघ (Tiger) का छत-विछत शव बरामद हुआ है। अनुमान के अनुसार बाघ की मौत करीब पांच दिन पहले हुई है।

पशु चिकित्सक डॉ. डी. एन. नागराज ने बुधवार को बताया कि बाघ के शव के ज्यादातर हिस्सों को अन्य जानवर खा चुके थे। बाघ के आंत के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। बाघ की मौत के वास्तविक कारणों का पता विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

हालांकि प्रारंभिक जांच बाघों की आपसी लड़ाई की ओर इशारा कर रहे हैं। बाघ के सिर और बाएं पैर में जख्म के गहरे निशान मिले हैं। पांव की एक हड्डी टूटी हुई है। पंजे भी क्षतिगस्त हैं। बंडीपुर टाइगर रिजर्व के निदेशक टी. बालचंद्र और मैसूरु जिला वन्यजीव वार्डन कृतिका ए. ने घटना स्थल का मुआयना किया।

Home / Bangalore / यहां तो बाघ को ही नोच खा गए अन्य जानवर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो