बैंगलोर

कर्नाटक में बुधवार को 94 हजार से अधिक लोगों की जांच, 8856 नए कोरोना संक्रमित

बेंगलूरु में 4226 नए संक्रमित

बैंगलोरSep 30, 2020 / 10:44 pm

Santosh kumar Pandey

corona sampling rate

बेंगलूरु. कर्नाटक में बुधवार को एक ही दिन में 94,886लोगों की कोरोना जांच की गई। राज्य में बुधवार को 8,856 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा संक्रमित बेंगलूरु में मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 4226 रही। बुधवार को कोरोनो को परास्त करके घर लौटने वालों की संख्या 8890 रही। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 107616हो गए हैं। राज्य में मृतकों की कुल संख्या 87 रही जिनमें से 24 की मौत बेंगलूरु में हुई है।
बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 47,145

बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बुधवार को 47,145 हो गई। जिले में बुधवार को 2373 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 2936 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 4226, बागलकोट में 51, बेल्लारी जिले में 109, बेलगावी जिले में 243 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 188, बीदर में 28, चामराजनगर जिले में 50, चिकबल्लापुर जिले में 89, चिकमगलूर में 167, चित्रदुर्गा में 180, दक्षिण कन्नड जिले में 240, दावणगेरे में 173, धारवाड़ जिले में 128, गदग जिले में 67, हासन में 446, हावेरी जिले में 134, कलबुर्गी जिले में 97, कोडगू जिले में 96, कोलार जिले में 78, कोप्पल जिले में 87, मंड्या जिले में 244 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी तरह मैसूरु जिले में 564, रायचूर जिले में 93, रामनगर में 44 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बेंगलूरु में 273 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 273 मरीजों सहित राज्य में कुल 821 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 93, हासन में 62 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक में बुधवार को 94 हजार से अधिक लोगों की जांच, 8856 नए कोरोना संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.