scriptबेंगलूरु में एक दिन में चार हजार से अधिक हुए संक्रमित | Over four thousand infected in one day in Bengaluru | Patrika News

बेंगलूरु में एक दिन में चार हजार से अधिक हुए संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: Sep 24, 2020 09:53:55 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
राज्य में कोरोना संक्रमितों में 7,710 का इजाफा
6,748 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

corona_ka_khtra_badha.jpg
बेंगलूरु. बेंगलूरु में गुरुवार को कोराना ने लम्बी छलांग लगाई। शहर में पिछले चौबीस घंटे में 4192 नए संक्रमित मिले हैं। कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों में 7710 नए संक्रमित जुड़ गए। वहीं स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 6748 रही। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 95549 एक्टिव मामले हैं। गुरुवार को राज्य में 64,164 कोरोना टेस्ट किए गए।
65 मरीजों की मौत
राज्य में गुरुवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 65 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 24 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 40,285
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या गुरुवार को 40285 हो गई। जिले में गुरुवार को 3854 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 2762 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 4192, बागलकोट में 60, बेल्लारी जिले में 21, बेलगावी जिले में 191 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 189, बीदर में 71, चामराजनगर जिले में 17, चिकबल्लापुर जिले में 45, चिकमगलूर में 186, चित्रदुर्गा में 64, दक्षिण कन्नड जिले में 266, दावणगेरे में 131, धारवाड़ जिले में 264, गदग जिले में 54, हासन में 407, हावेरी जिले में 110, कलबुर्गी जिले में 85, कोडगू जिले में 02, कोलार जिले में 31, कोप्पल जिले में 56, मंड्या जिले में 86 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी तरह मैसूरु जिले में 481, रायचूर जिले में 52, रामनगर में 12 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बेंगलूरु में 260 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 260 मरीजों सहित राज्य में कुल 827 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 93, हासन में 62 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो