scriptकोरोना से जंग: ऑक्सीजन का स्तर 90 फीसदी से कम न हो | Oxygen levels should not be less than 90 | Patrika News

कोरोना से जंग: ऑक्सीजन का स्तर 90 फीसदी से कम न हो

locationबैंगलोरPublished: Apr 07, 2020 10:08:34 am

Coronavirus disease (COVID-19): 75 पुलिसकर्मियों ने कराई थर्मल स्क्रीनिंग

कोरोना से जंग:  ऑक्सीजन का स्तर 90 फीसदी से कम न हो

कोरोना से जंग: ऑक्सीजन का स्तर 90 फीसदी से कम न हो

बेंगलूरु. नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर एन. एस. सेवा संस्थान ने सोमवार को सुब्रमण्यपुरा पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। श्वििर में ७५ पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की और उनके रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की जांच भी की।
संस्थान के महासचिव डॉ. सचिन सिन्हा ने बताया कि बुखार और ऑक्सीजन स्तर को लेकर कई पुलिसकर्मी व्याकुल थे क्योंकि इनमें से लगभग आधे पुलिसकर्मी हर दिन क्वारंटाइन केंद्रों व उन घरों का दौरा करते हैं जहां लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
सुब्रमण्यपुरा में करीब १०० लोग क्वारंटाइन हैं। फेफड़ों के ठीक से काम नहीं करने पर सबसे पहले ऑक्सीजन स्तर घटता है। शरीर में ऑक्सीजन का स्तर ९० फीसदी से कम नहीं होना चाहिए।

बता दें कि हर्बल दवाओं से कोविड-१९ ठीक होने की वायरल खबरों को लेकर शहर के आयुष (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध व हो योपैथी) विभाग के आयुक्त ने एडवाइजरी जारी की है। ऐसी खबरों को निराधार बता कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो