scriptसमर्थन मूल्य पर होगी धान, रागी व ज्वार की खरीद | Paddy, Ragi and Jowar will be purchased on support price | Patrika News

समर्थन मूल्य पर होगी धान, रागी व ज्वार की खरीद

locationबैंगलोरPublished: Dec 13, 2019 06:59:01 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

राज्य सरकार ने किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए धान, रागी व ज्वार की फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने का निर्णय किया है

समर्थन मूल्य पर होगी धान, रागी व ज्वार की खरीद

समर्थन मूल्य पर होगी धान, रागी व ज्वार की खरीद

बेंगलूरु. राज्य सरकार ने किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए धान, रागी व ज्वार की फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने का निर्णय किया है। ग्रामीण विकास व पंचायत राजमंत्री के.एस. ईश्वरप्पा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में यह निर्णय किया गया है। इसके मुताबिक सामान्य धान की खरीद 1815 रुपए प्रति क्विंटल तथा ए ग्रेड के धान की खरीद 1835 रुपए प्रति क्विंटल के दाम से की जाएगी। इसी तरह रागी की खरीद 3150 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से जबकि सफेद ज्वार की खरीद 2550 रुपए से लेकर 2570 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से की जाएगी। कृषि मंत्री का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सवदी ने कहा कि इन जिन्सों की खरीद के लिए राज्य सरकार 1 जनवरी से खरीद केन्द्रों की स्थापना करेगी और किसानों के एफएक्यू गुणवत्ता वाले उत्पादों की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को यदि खुले बाजार में उनके उत्पादों के सही दाम नहीं मिलते हैं तो ऐसे किसान सरकारी खरीद केन्द्रों में मार्च माह के अंत तक अपना माल बेचकर भुगतान ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरेक किसान से अधिकतम 40 क्विंटल धान, 75 क्विंटल रागी व ज्वार की खरीद की जाएगी। धान को संबंधित जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा चयनित चावल मिलों में भेजकर चावल के तौर पर परिवर्तित किया जाएगा। समर्थन मूल्य योजना के तहत कर्नाटक खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम तथा सहकारी विक्रय महामंडल को खरीद केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई है। संबंधित जिलों में जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समितियों का गठन करके इन समितियों के मार्फत आवश्यकता के अनुसार संख्या में खरीद केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो