पड्डीकल का लगातार तीसरा नाबाद शतक, कर्नाटक क्वार्टरफाइनल में
विजय हजारे टूर्नामेंट में रेलवे को 10 विकेट से हराया

बेंगलूरु.
शानदार लय में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल की लगातार तीसरी नाबाद शतकीय पारी के दम पर गत चैंपियन कर्नाटक ने विजय हजारे ट्राफी के गु्रप सी के मैच में रेलवे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही कर्नाटक ने विजय हजारे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
पिछले दो मैचों में नाबाद 152 रन (ओडिशा के खिलाफ) और नाबाद 126 रन (केरल के खिलाफ) की पारियां खेलने वाले पड्डीकल ने यहां रविवार को रेलवे के खिलाफ 125 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्के की मदद से 145 रन की आकर्षक पारी खेली। बायें हाथ के इस बल्लेबाज को कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ का बखूबी साथ मिला। समर्थ ने भी 118 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 285 रन की अटूट साझेदारी कर 57 गेंद शेष रहते कर्नाटक को 10 विकेट की प्रभावशाली जीत दिलाई।
इससे पहले रेलवे ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 284 रन बनाए। रेलवे की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह ने 138 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 129 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अरिंदम घोष ने 36 और अमित मिश्रा ने 25 रन बनाए। इस जीत के साथ ही कर्नाटक की टीम गु्रप सी तालिका में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम आठ के लिए क्वालिफाई किया। पड्डीकल ने लगातार तीन शतकीय पारी से पहले दो मैचों में अर्धशतक भी लगाया था। पांच मैचों में उनके नाम 190.66 की औसत से 572 रन है और वह बल्लेबाजों की तालिका में शीर्ष पर है।
ओडिशा पर यूपी की आसान जीत
गु्रप सी में दूसरे स्थान पर रही उत्तर प्रदेश की टीम ने ओडिशा को छह विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओडिशा की टीम 40.1 ओवर में 148 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में यूपी ने 21.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
केरल की जीत में उथप्पा, श्रीसंत चमके
गु्रप सी के एक अन्य मैच में केरल ने बिहार को 9 विकेट से हराया। बिहार की पारी को 148 रन पर समेटने के बाद केरल ने महज 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केरल के लिए श्रीसंत ने 30 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि रॉबिन उथप्पा ने 10 छक्कों और 4 चौकों की मदद से महज 32 गेंद में 87 रन की नाबाद पारी खेली। विष्णु विनोद ने 12 गेंदों में 37 रन और संजू सैमसन ने 9 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज