scriptPakistani girl gets new life in Bengaluru | पाकिस्तानी बच्ची को बेंगलूरु में मिली नई जिंदगी | Patrika News

पाकिस्तानी बच्ची को बेंगलूरु में मिली नई जिंदगी

locationबैंगलोरPublished: Sep 25, 2023 08:06:56 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

- इस बीमारी में हड्डियों की कठोरता, दृष्टि और श्रवण की प्रगतिशील हानि व अस्थि मज्जा विफलता आम है

पाकिस्तानी बच्ची को बेंगलूरु में मिली नई जिंदगी
पाकिस्तानी बच्ची को बेंगलूरु में मिली नई जिंदगी

बेंगलूरु.

Bengaluru के एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने दुर्लभ आनुवंशिक विकार से जूझ रही Pakistan की 11 महीने की एक बच्ची को नवीन अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (Bone Marrow Transplant) तकनीक से नई जिंदगी दी। समविया पांच महीने की थी जब दुर्लभ और जीवन-घातक स्थिति इन्फेंटाइल ऑस्टियोपेट्रोसिस (Infantile Osteopetrosis) के कारण उसे इलाज के लिए शहर के नारायण हेल्थ सिटी (Narayana Health City) लाया गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.