बैंगलोरPublished: Sep 25, 2023 08:06:56 am
Nikhil Kumar
- इस बीमारी में हड्डियों की कठोरता, दृष्टि और श्रवण की प्रगतिशील हानि व अस्थि मज्जा विफलता आम है
बेंगलूरु.
Bengaluru के एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने दुर्लभ आनुवंशिक विकार से जूझ रही Pakistan की 11 महीने की एक बच्ची को नवीन अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (Bone Marrow Transplant) तकनीक से नई जिंदगी दी। समविया पांच महीने की थी जब दुर्लभ और जीवन-घातक स्थिति इन्फेंटाइल ऑस्टियोपेट्रोसिस (Infantile Osteopetrosis) के कारण उसे इलाज के लिए शहर के नारायण हेल्थ सिटी (Narayana Health City) लाया गया था।