scriptपालिका बेसकॉम को बिजली बेचेगी: पूर्णिमा | Palika will sell electricity to basecom: full moon | Patrika News

पालिका बेसकॉम को बिजली बेचेगी: पूर्णिमा

locationबैंगलोरPublished: Dec 11, 2018 07:33:18 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

येडियूर वार्ड मेंं निर्मित कचरे से उत्पादन बिजली इकाई मेंं हर दिन पांच टन कचरे से 250 किलो वॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

power

पालिका बेसकॉम को बिजली बेचेगी: पूर्णिमा

बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने बेंगलूरु बिजली आपूर्ति कंपनी (बेसकाम) को हर दिन 100 किलोवॉट बिजली बेचने का फैसला किया है।

येडियूर वार्ड की पार्षद पूर्णिमा रमेश ने सोमवार को कहा कि येडियूर वार्ड मेंं निर्मित कचरे से उत्पादन बिजली इकाई मेंं हर दिन पांच टन कचरे से 250 किलो वॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
150 किलो वॉट बिजली इस वार्ड के पालिका कार्यालयों, उद्यानों और स्ट्रीट लाइट चलाने में इस्तेमाल हो रही है।

इससे पालिका को हर माह 3.50 लाख रुपय की बचत होगी। बकाया 100 किलो वॉट बिजली बेसकॉम को बेचने से पालिका को हर माह 14 लाख रुपए मिलेंगे।

लूट की दो वारदातें
बेंगलूरु. शहर के दो विभिन्न क्षेत्रों में लूट की दो वारदातें पेश आई। पुलिस के अनुसार आर.टी.नगर के सिद्दप्पा ले आउट इलाके में सोमवार सुबह दो लोगों ने एक राहगीर नागराज को लूट लिया।
नागराज सुबह की सैर कर चाय पीने होटल जा रहा था। पुलिस के मुताबिक एक बाइक पर आए दो अज्ञात लोग चाकू से हमला कर नकद तीन हजार रुपए और 40 हजार रुपए की सोने की चेन छीनली। नागराज की शिकायत पर हेब्बाल पुलिस लुटेरों को तलाश कर रही है।
दूसरी वारदात केंपेगौड़ा सरकारी बस स्टैन्ड के पास हुई। गौरव कुमार नामकएक युवक रविवारा रात मित्र अमित कुमार को बस में सवार कराने के बाद बाइक लेने संगम सर्कल के पास जा रहा था।
दो लोगों ने गौरव कुमार पर चाकू से हमला कर मोबाइल और नकद पांच हजार रुपए छीन लिए। उप्पारपेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो