उद्यान एक्सप्रेस के दो एसी बोगियों में आग से अफरातफरी
बैंगलोरPublished: Aug 19, 2023 06:04:26 pm
किसी प्रकार की जनहानि नहीं, जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित


उद्यान एक्सप्रेस के दो एसी बोगियों में आग से अफरातफरी
बेंगलूरु. केएसआर बेंगलूरु स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह गनीमत रहीं की ट्रेन पूरी तरह खाली थी। इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटनाक्रम शनिवार सुबह करीब सवा सात बजे का है। आग लगने से उद्यान एक्सप्रेस की दोनों बोगियां जल चुकी हैं। रेलवे ने अग्निकांड की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में सभी उच्चाधिकारियों को शामिल किया गया है।