scriptपरम्परागत तरीके से माता को विदाई | parampragat tareeke se mata ko vidai | Patrika News

परम्परागत तरीके से माता को विदाई

locationबैंगलोरPublished: Oct 09, 2019 04:20:28 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

नौ दिन चले गरबा रास का समापन

परम्परागत तरीके से माता को विदाई

परम्परागत तरीके से माता को विदाई

केजीएफ. नवरात्र महोत्सव के समापन पर मंगलवार देर रात तक युवक-युवतियां डांडिया एवंं गरबा पर झूमते रहे। बुधवार को माता को विदाई दी।

राजस्थानी विष्णु समाज नवयुवक मंडल एवंं गजानंद राजस्थानी सेवा ट्रस्ट की ओर से माताजी को छप्पनभोग अर्पण हुआ एवं रात्रि जागरण में भजनों की रसधार बही। नवरात्र के दौरान प्रतिदिन महिला भक्ति संध्या, पूजा और प्रसाद वितरण और महामंगलआरती का कार्यक्रम हुआ।
गोमाता पूजन, ललिता सहस्त्रनाम हवन, गणपति हवन नवग्रह हवन, सुमंगली हवन महा मृत्युंजय हवन हुआ। प्रतिदिन रात्रि में डांडिया, गरबा व राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, राजस्थानी गैर नृत्य का आयोजन हुआ।
विसर्जन कार्यक्रम में सुरेश सेन,सोहनलाल सेन, रमेश सेन, जगदीश सेन, सुरेश प्रजापत, श्यामलाल, सुगन चंद, अमराराम, कमलेश उपस्थित रहे। गजाराम सीरवी के नेतृत्व में वी. कोटा कलाकारों ने राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में गैर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। बुधवार को केजीएफ की मुख्य सड़कों शोभायात्रा निकालकर माता को परम्परागत तरीके से विदाई दी।
नवरात्र महोत्सव के दौरान प्रति दिन अनेक सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें क्षेत्रवासियों ने माता की आराधना की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो