scriptशोभायात्रा के मार्ग में वाहन पार्किंग पर रोक | Parking Ban on Shobhayatra way | Patrika News

शोभायात्रा के मार्ग में वाहन पार्किंग पर रोक

locationबैंगलोरPublished: Jan 02, 2019 07:34:01 pm

Submitted by:

Sanjay Kumar Kareer

84वां कन्नड़ साहित्य सम्मेलन 4 से

no parking

शोभायात्रा के मार्ग में वाहन पार्किंग पर रोक

पुलिस आयुक्त नागराज के निर्देश

धारवाड़. शहर में 84वां अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन 4 जनवरी से आरम्भ होगा। सम्मेलन अध्यक्ष की शोभायात्रा के मार्गों पर वाहन पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। उस दिन सुबह 6 से दोपहर 01 बजे तक वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध लगाकर हुब्बल्ली-धारवाड़ महा नगर पुलिस आयुक्त एम.एन. नागराज ने आदेश जारी किया है। उस दिन सुबह शहर के कर्नाटक महा विद्यालय (केसीडी) परिसर से सम्मेलन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 15 प्रकार की झांकियां, 58 कलासमुह समेत हजारों लोग शोभायात्रा में भाग लेंगे।

केसीडी रोड, जुबली सर्कल, आजाद पार्क रोड से पुराने बस स्टैंड, विवेकानंद सर्कल, अक्किपेट, सीबीटी, आकळवाडी बुक डिपो, अंजुमन कालेज सर्कल, महा नगर निगम सर्कल, नायक अड्डा, ओल्ड एसपी कार्यालय सर्कल, एसपी ऑफिस क्रास, उप नगर पुलिस थाना क्रास, नया बस स्टैंड, पेप्सी कम्पनी के सामने से होते हुए कृषि विश्वविद्यालय मुख्य मंच (स्टेज) पहुंचेगी।

दूषित पानी पीने से 40 लोगों की तबीयत खराब

हावेरी. जिले के बेलविगी गांव में दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त के कारण 40 से अधिक लोग अस्वस्थ्य हुए हैं जिन्हें गुत्तल के स्वास्थ्य केंद्र तथा हावेरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेलविगी गांव के पेटे ओणी के छोटे बच्चे समेत 40 से अधिक लोग उल्टी-दस्त से अस्वस्थ्य हुए हैं। गांव में ग्राम पंचायत की ओर से प्रतिदिन किए जाने वाले जलापूर्ति पाइपलाइन के टूटने से पेयजल में दूषित पानी शामिल हुआ। इसके पीने से लोग अस्वस्थ्य हुए हैं। गुत्तल थाना पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो