बैंगलोर

‘पतंजलि’ में कोविड-19 मरीजों का उपचार शुरू

कोविड-19 महामारी से प्रभावित नागरिकों का उपचार करने वाला पहला सशस्त्र बल अस्पताल

बैंगलोरMar 30, 2020 / 05:50 pm

Nikhil Kumar

coronavirus :विदेशों से आए 70 लोग चिन्हित , जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

भतकल शहर से मरीजों को पतंजलि लाया जा रहा है

हुब्बल्ली.

कारवार स्थित भारतीय नौसेना अस्पताल जहाज ‘पतंजलि’ (Patanjali) कोविड-19 महामारी से प्रभावित नागरिकों का उपचार करने वाला पहला सशस्त्र बल अस्पताल बन गया है।

नौसेना बेस द्वारा रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश सरकार की गुजारिश पर पतंजलि को कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए तैयार किया गया है। कोविड-19 के छह पॉजिटिव मामलों के साथ सुर्खियों में आए भतकल शहर से मरीजों को पतंजलि लाया जा रहा है। चिकित्सा सुरक्षा मानदंडों के अनुसार अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। चिकित्सक, पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ अस्पताल में नियमित रूप से सेवाएं देंगे।

उत्तर कन्नड़ जिले के उपायुक्त के. हरीश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के परामर्श से नौसेना अधिकारियों ने अस्पताल से निकलने वाले बायोमेडिकल कचरे के सुरक्षित निपटान की व्यवस्था की है। जिले के सभी कोविड-19 मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Home / Bangalore / ‘पतंजलि’ में कोविड-19 मरीजों का उपचार शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.