scriptमरीजों को समय पर मिले भोजन व दवा: मंत्री | Patients should get food and medicine on time: Minister | Patrika News

मरीजों को समय पर मिले भोजन व दवा: मंत्री

locationबैंगलोरPublished: May 17, 2021 01:31:34 pm

जिला प्रभारी मंत्री ने किया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण

vaccination51.jpg
मंड्या. जिला प्रभारी व खेल मंत्री के.सी.नारायण गौड़ा ने केआरपेट तहसील के सरकारी अस्पताल व वलकेरे गांव के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। मंत्री ने कोविड सेंटर व्यवस्थापक से आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, संक्रमित लोगों को समय पर पौष्टिक भोजन व गर्म पानी की व्यवस्था करने कहा। मंत्री के साथ तहसीलदार एम.शिवमूर्ति, सर्कल इंस्पेक्टर दीपक, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी मधुसूदन मौजूद थे।
कोविड सेंटर का निरीक्षण

केआरपेट तहसील स्थित सारगी गांव व एकणहल्ली गांव में स्वास्थ्य विभाग टीम ने कोविड जांच शिविर लगाकर जांच की। उधर, मंड्या विधायक एम श्रीनिवास ने संतमले में स्थित कोविड सेंटर व एक और मंड्या के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। पांडवपुरा तहसील विधायक सी.एच.पुटराजु ने मुडकोपलु गांव स्थित कोविड सेंटर का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित लोगों से मुलाकात कर हौंसला बढ़ाया।
नागमंगला तहसीलदार कुजी अहमद ने दौडरहल्ली गांव जाकर कोरोना से मरने वाले दंपती के परिजनों से मुलाकात कर सहायता के लिए 10 हजार रुपए का चेक दिया। तहसीलदार चंद्रशेखर ने कहा कि मंड्या के आस-पास गांवों में कोरोना संक्रमित मामले आने पर 33 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था।
जुर्माना लगाया

श्रीरंगपट्टण तहसील स्थित टीमसुर, जकणहल्ली, गवडणहल्ली, श्रीरामपुरा, नीलणकोप्पलु और चन्नकेरे गांव में ग्राम पंचायत ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को 100 रुपए जुर्माना लगाया। उधर, श्रीरंगपट्टण टाऊन में संब इंस्पेक्टर टी. रेखा ने लॉकडाउन में अनावश्यक घूमने वाले वाहन चालकों को समझाकर जाने दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो