scriptनम्मा हब्बा में उमड़े लोग | People in Namma Habba | Patrika News

नम्मा हब्बा में उमड़े लोग

locationबैंगलोरPublished: Oct 02, 2018 08:04:44 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

शाम को सांस्कृतिक संध्या में गायिका अनुराधा भट ने प्रस्तुति दी

JCI

नम्मा हब्बा में उमड़े लोग

बेंगलूरु. जेसीआइ बेंगलूरु गार्ड सिटी की ओर से दो दिवसीय नम्मा हब्बा रविवार को जयनगर के शालिनी ग्राउंड में संपन्न हुआ। शनिवार को जयनगर विधायक सौम्या रेड्डी ने उद्घाटन किया। डॉ सुगुमर, कर्नाटक महिला मोर्चा की मंत्री कविता जैन, मेदिनी गुरड़ा, जेसीआइ अध्यक्ष ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शाम को सांस्कृतिक संध्या में गायिका अनुराधा भट ने प्रस्तुति दी।
रविार को एकता शाह का म्यूजिकल तंबोला लोगों को पसंद आया। स्टॉलों पर लोगों ने खाने-पीने और खरीदारी का आनंद लिया। बच्चों के मनोरंजन के कई कार्यक्रम रखे गए। कार्यक्रम का मुख्य शीर्षक प्रायोजक विमल शहनाज़ मेंहदी, लिंब डोनर वसंत चोपड़ा, को-स्पॉन्सर एमटीआरए एसोसिएट स्पॉन्सर नाइस टेक्नोलॉजीज और आर्टेक्स ट्रेंड्स, मीडिया स्पॉन्सर विजय कर्नाटक और प्रोमोशन पार्टनर्स राजस्थान पत्रिका, धीर और नम्मा सुपरस्टार मैगज़ीन थे। नम्मा हब्बा से अर्जित राशि शुभ कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। अध्यक्ष मुकेश भंडारी की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष ऋषभ पणानी, कार्य निर्देशक चेतन पोरवाल और नितेश बालडा और कार्य संयोजक सोनल भंसाली, राहुल कावड़ और मितेश जैन ने कार्यभार संभाला।
खांटेड स्नेह मिलन आयोजित
बेंगलूरु. खांटेड परिवार का भाइपा सम्मलेन बन्नेरघट्टा में हर्षोलासपूर्वक संपन्न हुआ। सम्मलेन में कई खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। सिद्धि तप, मासक्षमण एवं अठाई की तपस्या करने वाले तपस्वियों का सम्मान किया गया। भेरूलाल खांटेड, विमलचंद कांटेड, इन्दर चंद कांटेड, प्रकाश खाटेड ने विचार व्यक्त किए। शिल्पा खांटेड ने गीतिका प्रस्तुत की। छोटे बच्चों ने नमस्कार महामंत्र से मंगलाचरण किया। संचालन ललित खांटेड व सिद्धार्थ खांटेड ने किया। महावीर खांटेड ने धन्यवाद दिया।
तेयुप हनुमंतनगर को प्रथम पुरस्कार
बेंगलूरु. चेन्नई में आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 52वें राष्ट्रीय अधिवेशन में तेरापंथ युवक परिषद हनुमंतनगर को आचार्य महाश्रमण के रास्ते की विहार सेवा में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। मुनि योगेश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया, महामंत्री संदीप कोठारी ने परिषद के कार्यों की सराहना की। समारोह में तेयुप अध्यक्ष गौतम खाब्या, मंत्री कमलेश झाबक, सहमंत्री संदीप चौधरी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो