scriptफोन टैपिंग मामले पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मैंने ऊपर से मिले निर्देशों का पालन किया | phone tapping in karnataka latest news | Patrika News

फोन टैपिंग मामले पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मैंने ऊपर से मिले निर्देशों का पालन किया

locationबैंगलोरPublished: Sep 27, 2019 09:00:48 pm

Phone tapping : आलोक कुमार से दूसरे दिन भी सीबीआइ ने की पूछताछ, सीबीआइ ने जानना चाहा कि फोन टैपिंग क्यों और किसके निर्देश पर की गई तथा किन लोगों के फोन टैप किए गए।

फोन टैपिंग मामले पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मैंने ऊपर से मिले निर्देशों का पालन किया

फोन टैपिंग मामले पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मैंने ऊपर से मिले निर्देशों का पालन किया

बेंगलूरु. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) अधिकारियों ने दूसरे दिन भी टेलीफोन टैपिंग मामले में कर्नाटक राज्य पुलिस आरक्षी बल (केएसआरपी) के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक आलोक कुमार से पूछताछ की और कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। आलोक कुमार शुक्रवार दोपहर १२ बजे गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां एक कमरे में छह अधिकारियों ने आलोक कुमार से पूछताछ की। इससे पूर्व गुरुवार को सीबीआइ ने लगातार छह घंटे तक उनसे पूछताछ की थी। उनमें कुछ सवालों के जवाब सही तरीके से नहीं मिलने पर उन्हें शुक्रवार को गेस्ट हाउस आने को कहा गया था।
सूत्रों के अनुसार सीबीआइ ने जानना चाहा कि फोन टैपिंग क्यों और किसके निर्देश पर की गई तथा किन लोगों के फोन टैप किए गए। किस उद्देश्य से फोन टैपिंग की गई? आलोक कुमार ने बताया कि ऊपर से मिले निर्देशों का पालन किया गया। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई अधिकारियों ने आलोक कुमार का निजी मोबाइल की भी छानबीन की है। इस मामले में अन्य कई अधिकारी, नेता और जनप्रतिनिधियों से पूछताछ होने की संभावना है। कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो