शहर के चिकपेट, केआरपेट, चामराजपेट जैसे मुख्य बाजारों में सुबह से देर रात्रि तक भीड़भाड़ रही।
फल-फूल की दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतारें नजर आईं।
पूजन सामग्रियों में सर्वाधिक मांग फूलों की देखी गई।
ऐसा माना जाता है कि उगादि के दिन से ही युग की शुरूआत हुई थी।