बेंगलूरु. राज्य में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिस पर हंगामा मच गया है। बताया जाता है कि राज्य की शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को दिए गए प्रवेश पत्र में एक प्रवेश पत्र पर अभिनेत्री सन्नी लियोन की एडल्ट तस्वीर छप गई है। यह प्रवेश पत्र एक छात्रा का बताया जा रहा है। प्रवेश पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने इस मामले में स्पष्टीकरण जारी किया है और जांच के आदेश दिए हैं।