मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने हर वर्ग व क्षेत्र को प्रभावित किया। सरकार के लिए इससे निपटना आसान नहीं था। विशेषकर फ्रंटलाइन वर्कर्स के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था।
24 घंटे में 767 नए मामले, 1629 हुए स्वस्थ, 29 मौतें
बेंगलूरु. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को राज्य में कोविड के 767 नए मामलों की पुष्टि की। 1,692 लोग संक्रमण से उबरे। अब तक संक्रमित 39,38,032 लोगों में से 38,87,744 लोग स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी दर 98.72 फीसदी है। राज्य में अब कोविड के 10,406 एक्टिव मामले हैं। कोविड से कुल 39,845 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 29 मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। टेस्ट पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) 1.31 फीसदी है।
बेंगलूरु में 552 नए मामले सामने आए और 916 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5,255 रह गई है। कोविड से कुल 16,842 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 14 मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई।
कोप्पल, यादगीर और रायचूर जिले में कोविड का कोई नया मामला सामने नहीं आया। मैसूरु जिले में 23, बेलगावी जिले में 22, तुमकूरु जिले में 21, दक्षिण कन्नड़ जिले में 20 नए संक्रमित मिले।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 23,392 रैपिड एंटीजन और 35,067 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 58,459 नए सैंपल जांचे। 1,07,394 लोगों का टीकाकरण हुआ।