script

प्लाज्मा दान करने वालों को मिलेंगे 5000 रुपए

locationबैंगलोरPublished: Jul 15, 2020 09:03:44 pm

सरकार देगी प्रोत्साहन राशि

corona_new.jpg

The doctor refused the test, but did not consider the patient, report

बेंगलूरु. राज्य में बढ़ते कोरोना रोगियों के बीच सरकार ने प्लाज्मा दान करनेवालों को 5,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुधाकर ने बताया कि जो लोग प्लाज्मा दान करेंगे उन्हें सरकार की तरफ से5,000 रुपए दिए जाएंगे।
बता दें कि प्लाज्मा से कोरोना पॉजिटिव लोगों का इलाज किया जा रहा है और ढेर सारे लोग स्वेच्छा से प्लाज्मा दान कर रहे हैं।

बेड आवंटन डिस्प्ले बोर्ड लगाना अनिवार्य

कर्नाटक में कोविड-19 के मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर सूबे के निजी अस्पतालों के लिए बेड आवंटन डिस्प्ले बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया है।
बता दें, कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या तीन हजार के ऊपर चली गई।

कोरोना के तीन हजार से अधिक मामले

राज्य में पहली बार कोरोना के तीन हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें से 1975 मामले बेंगलूरु में सामने आए हैं। राज्य में बुधवार को कुल 87 लोगों की मौत हो गई जबकि इनमें से 60 की मौत बेंगलूरु में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 1975, धारवाड़ जिले में 139, बेल्लारी 136, मैसूरु जिले में 99, विजयपुर में 80, दक्षिण कन्नड़ जिले में 76, कलबुर्गी जिले में 67, उडुपी में 52 नए संक्रमित पाए गए हैं।
इसी तरह यादगिरी जिले में 49, उत्तर कन्नड़ जिले में 48, बेलगावी में 41, गदग में 39, बीदर में 35, दावणगेरे जिले में 35, बागलकोट जिले में 34, चिकबल्लापुर जिले में 32, मंड्या में 31, शिवमोग्गा में 29, रायचूर में 26, हासन जिले में 25 नए संक्रमित मिले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो