script

एटीएम में स्किमर पर पुलिस ने बैंकों को चेताया

locationबैंगलोरPublished: Dec 06, 2019 08:11:11 pm

Submitted by:

Anis Hameed

सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं होने को लेकर नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टकीरणशहर के कई एटीएम की जांच के दौरान सामने आई सुरक्षा में चूक

आपके ATM कार्ड पर विदेशी हैकर्स की नजर, कभी भी चुरा सकते हैं पैसे

आपके ATM कार्ड पर विदेशी हैकर्स की नजर, कभी भी चुरा सकते हैं पैसे

बेंगलूरु. एटीएम में स्किमर लगाकर डेबिट और के्रडिट कार्ड के डेटा चुराने और फिर क्लोन कार्ड के जरिए खाते से रुपए निकालने की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। इसका बड़ा कारण एटीएम बूथों पर सुरक्षाकर्मियों का नहीं होना भी है। शहर पुलिस ने कई एटीएम बूथ का निरीक्षण करने पर पाया कि जहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं होते हैं, अपराधी उन्हीं में स्किमर लगाते हैं। पुलिस प्रशासन ने इसको लेकर बैंक प्रबंधनों को सख्त चेतावनी दी है। पहले भी कई बार एटीएम बूथ में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश जारी हुए, लेकिन इनकी सार्थक अनुपालना नहीं हुई। बेशक साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक लगातार मार्गदर्शन देते रहते हैं, लेकिन अपराधी नित-नए तरीके आजमाकर कभी मोबाइल वैलेट तो कभी डेबिट या क्रेडिट कार्ड का विवरण हासिल कर रकम उड़ाते हैं। इस संबंधी मिलने वाली शिकायतों की पड़ताल में एक सामान्य तरीका यह सामने आया कि अपराधी एटीएम बूथ पर स्किमर लगाकर कार्डों की जानकारी चुराते हैं। स्किमर लगे छोटे मगर आधुनिक कैमरों से कार्ड के नंबर, उपभोक्ता का नाम, सीवीवी (कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यू) नंबर आदि हासिल कर नकली कार्ड बनाए जाते हैं। डेटा को विदेश भेजने के भी सुराग पुलिस को मिले हैं। किसी भी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के माध्यम से खाते से रुपए निकाले जा सकते हैं। सीसी कैमरे में कैद हुए दो नाईजीरियाईशहर के न्यू बीईएल रोड स्थित एक राष्ट्रीय बैंक के एटीएम में स्किमर की निशानदेही कर इसे निकाला गया। यहां लगे सीसी कैमरे के फुटेज में दो नाईजीरियाई नागरिक स्किमर उपकरण लगाते नजर आ रहे हैं। शहर के कुछ अन्य एटीएम में ऐसा किए जाने का पता चला है। इस पर नगर पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने बताया कि संबंधित बैंकों के अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है कि एटीएम बूथ की सुरक्षा में कोताही क्यों हुई। पुलिस ने बैंकों के साथ मिलकर जांच का कार्य आरंभ कर दिया है। इस तरह के अपराध में अमूमन विदेशी नागरिक की लिप्तता को लेकर भी जांच की जा रही है। क्योंकि हाल में आठ मामलों में सात विदेशी समेत कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो