7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पतन के कगार पर सरकार…!

इस्तीफे मंजूर हुए तो कांग्रेस-जद-एस गठबंधन सरकार खो देगी बहुमत भाजपा एक निर्दलीय विधायक के समर्थन के साथ बहुमत प्राप्त कर लेगी

less than 1 minute read
Google source verification
Political Crisis

पतन के कगार पर सरकार...!

बेंगलूरु. निर्दलीय विधायक एच. नागेश के मंत्री पद से resignation और Patrika .com/tags/bjp/">BJP को समर्थन देने की घोषणा के साथ ही कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार पतन के कगार पर पहुंच गई है। अब अगर 13 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए जाते हैं तो गठबंधन सरकार अल्पमत में आ जाएगी। वहीं भाजपा एक निर्दलीय विधायक के support के साथ बहुमत प्राप्त कर लेगी।
राज्य विधानसभा की सदस्य संख्या एक मनोनीत को जोड़कर 225 है। लेकिन, मनोनीत सदस्य को वोटिंग राइट नहीं है। इसलिए 13 विधायकों के इस्तीफे अगर मंजूर होते हैं तो 224 सदस्यीय Vidhan Sabha में Congress- JD(S) Coalition के पास केवल 106 विधायक (स्पीकर सहित) रह जाएंगे। एक निर्दलीय विधायक ने भी गठबंधन का साथ छोड़कर BJP की government बनने पर उसे समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसी स्थिति में गठबंधन की संख्या गिरकर 105 रह जाएगी जबकि भाजपा विधायकों की संख्या 106 पहुंच जाएगी। एक अन्य independent legislator आर.शंकर ने भी कथित तौर पर भाजपा को समर्थन देने की बात कही है। इस्तीफे के बाद शंकर भी Mumbai रवाना हो गए। हालांकि, भाजपा को समर्थन देने वाला अधिकारिक पत्र अभी सामने नहीं आया है लेकिन अगर शंकर भी भाजपा को समर्थन देेते हैं तो उसकी संख्या 107 तक पहुंच जाएगी, जबकि कांग्रेस-जद-एस गठबंधन की संख्या गिरकर 104 (स्पीकर सहित) रह जाएगी।
बहुमत खो चुकी है सरकार, तुरंत दे इस्तीफा: येड्डियूरप्पा
इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष BS Yeddiyurappa ने सरकार को अल्पमत में करार देते हुए इस्तीफा देने की मांग की है। भाजपा विधायक दल की बैठक से पूर्व येड्डियूरप्पा ने कहा कि पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी क्योंकि गठबंधन सरकार Majority खो चुकी है। भाजपा की मांग है कि मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।