पिछले हफ्ते, कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के कुछ सदस्यों ने शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के घर के बाहर खाकी शॉट्र्स की एक जोड़ी जलाई थी। यह राज्य में स्कूली पाठ्यपुस्तकों के कथित 'भगवाकरण' के विरोध में किया गया था। इसके बाद, कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या ने कहा, एनएसयूआई ने पुलिस के सामने चड्डी जलाई तो क्या हुआ? हम rss के विरोध में हर जगह चड्डी जलाएंगे।
इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सिद्धरामय्या और कांग्रेस पार्टी की चड्डी पहले से ही ढीली है। उन्होंने चड्डी फाड़ दी है। इसलिए वे चड्डी जलाने जा रहे हैं। उनकी चड्डी यूपी में खो गई। सिद्धरामय्या ने चामुंडेश्वरी में अपनी चड्डी और लुंगी तक खो दी। अब संघ की चड्डी जलाने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा नेता छलवादी नारायणस्वामी ने कहा, अगर सिद्धरामय्या चड्डी जलाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने घर के अंदर ही जलने दें। मैंने एससी मोर्चा के सभी जिलाध्यक्षों से कहा है कि सिद्धरामय्या को अपनी चड्डी भेजकर उनकी मदद करें। सबसे पहले, मैं सिद्धरामय्या से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति लेने के लिए कहूंगा ही।