scriptबागलकोट की पूर्णिमा पीएम मोदी से पूछेगी सवाल | Poornima of Bagalkote in Karnataka selected for 'Pariskha Pe Charcha' | Patrika News

बागलकोट की पूर्णिमा पीएम मोदी से पूछेगी सवाल

locationबैंगलोरPublished: Jan 06, 2020 07:09:20 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए चयन

बागलकोट की पूर्णिमा पीएम मोदी से पूछेगी सवाल

बागलकोट की पूर्णिमा पीएम मोदी से पूछेगी सवाल

बेंगलूरु.

बागलकोट जिले के हुणगुंद तालुक की दसवीं की छात्रा पूर्णिमा रेवण्णासिद्दप्पा नाशी का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चाÓ कार्यक्रम के लिए हुआ है। पूर्णिमा का चयन एक निबंध प्रतियोगिता के आधार पर हुआ है।पूर्णिमा द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजे गए निबंध के आधार पर उसका चयन किया गया है। वह स्थानीय जम्बालादिन्नी राजकीय उच्च विधालय में दसवीं की छात्रा है। पूर्णिमा 16 जनवरी को बेंगलूरु आएगी जहां से उसे नई दिल्ली ले जाया जाएगा।
प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 20 जनवरी को है। इस कार्यक्रम का आयोजन परीक्षा के दौरान छात्रों का तनाव कम करने के लिए किया गया है। कार्यक्रम के दौरान चयनित छात्रों को एक अवसर दिया जाएगा जिसमें वे प्रधानमंत्री से सवाल पूछ सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री के साथ स्कूली छात्रों के संवाद का यह कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ पहले 16 जनवरी 2020 को तालकटोरा स्टेडियम में निर्धारित था। हालांकि पोंगल, मकर संक्रांति के अवसर पर दक्षिणी राज्यों के स्कूलों में छुट्टियों के कारण अब यह 20 जनवरी 2020 को सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो